शहनाज़ भाटिया ,अर्की : वननेस पब्लिक स्कूल अर्की में छठा पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें उपमंडलाधिकारी अर्की केशव राम बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे व डॉ संत लाल शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम से किया गया उसके बाद विद्यालय के संस्थापक अनिल भरद्वाज व मुख्याध्यापिका प्रोमिला भारद्वाज ने मुख्यतिथि को शॉल व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय की अध्यापिका दिव्या ने पूरे साल की गतिविधियों को मुख्यतिथि के समक्ष रखा छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की गई तथा छात्रों ने एकाकी के माध्यम से शिक्षा के महत्व को दर्शाया।
इस मौके पर विशेष अतिथि डॉ सन्त लाल शर्मा ने कहाकि आज के समय मे सभी को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिये व समय समय पर स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिये। उन्होंने कहाकि फ़ास्ट फूड न खाकर घर का बना सादा भोजन करना चाहिये व नियमित व्यायाम करना चाहिये।
मुख्यतिथि केशव राम ने अपने संबोधन में कहा कि किताबे पड़ना नही बल्कि किताबों से ज्ञान प्राप्त करना होता है। जिससे राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल छोड़ किताबे पड़ने व बाहरी खेलों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिये ताकि उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो।
स्थानीय कलाकारों अर्जुन गोपाल व रंजना रघुवंशी ने गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर आये हुए लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।इस मौके पर अवनी, दृष्टि, रहमत, दिव्यांश, वंशिका, दीक्षांत,, धन्विका, कुनाल, मयंक, प्रतीक, हेजल, नमन, प्रियांशी, अंशिका, महिमा सहित अन्य छात्रों को सम्मानित किया।