कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक चंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है वे नव निर्वाचित सदस्यों को धर्मशाला में शपथ दिलाएंगे. चंद्र कुमार कांगड़ा जिला के जवाली विधानसभा क्षेत्र से छठी बार जीत कर आए हैं. विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में होगा.

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री सुखविंदर सूक्खु व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री संभालेंगे ये विभाग

गौर रहे कि जब नई विधानसभा गठित होती है तो विधानसभा में सबसे अधिक समय गुजारने वाले सदस्य या निर्वाचित सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है. सत्तारूढ़ दल प्रोटेम स्पीकर का नाम राज्यपाल के पास भेजता है इसके बाद प्रोटेम स्पीकर को नियुक्त किया जाता है जो नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाता है.

 

error: Content is protected !!