नुक्कड़ नाटकों द्वारा Corona से बचाव का प्रचार , अर्की के प्रमुख स्थानों पर कलाकारों ने किया जागरूक
अर्की ,शहनाज़ भाटिया :
वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सोलन
द्वारा इन दिनों जिला सोलन के उपमंडलों में जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसमें शिव शक्ति कलामंच के
कलाकारों द्वारा आज अर्की मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को कोरोना से
बचाव करने का संदेश दिया गया।
शिव शक्ति कला मंच के कलाकारों ने अर्की के प्रमुख स्थानों पर लोगों से जहां कोविड-19 से बचाव के लिए विभिन्न
उपायों के पालन का आग्रह किया वहीं उन्हें कोविड-19 टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया गया। लोगों को बताया
गया कि कोविड-19 से बचाव के लिए अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण से घबराएं नहीं और टीके की
दोनों खुराक लें। चिकित्सकों द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें। टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर अपना
पंजीकरण करवाएं। लोगों को सामाजिक समारोहों में कम से कम संख्या में उपस्थित होने के लिए जागरूक किया
गया। लोगों को बताया गया कि कोविड-19 एक ऐसा संक्रामक रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता
है। इससे बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का नियमित प्रयोग, उचित सोशल डिस्टेन्सिग नियम का
पालन तथा समय-समय पर हाथों को साबुन या एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से साफ करते रहना आवश्यक है
कलाकारों ने अर्की के मुख्य बाजार के लोगों को अवगत करवाया कि मानवीय जीवन बहुमूल्य है और स्वस्थ
रहकर ही व्यक्ति अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास एवं निर्माण में योगदान दे सकता है। शिव
शक्ति कला मंच के कलाकार चेतन भार्गव ने मीडिया को जानकारी देत हुए बताया कि प्रदेश सरकार
द्वारा चलाए जा रहे कोविड 19 के नियमों को जागरूक करने के लिये मुहिम चलाई गई है। उन्होंने
कहा कि सरकार द्वारा चलाया गया 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का सभी लोगों को पालन करना
चाहिए ताकि इस महामारी से बचा जा सके।