अर्की Hospital को स्वास्थ्य उपकरण किये प्रदान
अर्की , शहनाज़ भाटिया :
मानव कल्याण समिति तहसील अर्की द्वारा स्वास्थ्य उपकरण प्रशासन को सौंपे गए। यह
जानकारी बीएमओ अर्की राधा शर्मा ने देते हुए बताया वैसे तो अर्की अस्पताल में बेहतर
सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं लेकिन बहुत सी संस्थाएं इस कोरोना महामारी के दौर में सेवा का
कर्तव्य निभाते हुए सहयोग कर रही हैं |
मानव कल्याण समिति के सचिव राजेश कपटिया ने बताया कि रूस में भारतीय प्रवासी लोगों
का सहायता समूह है जो 8 फ़ॉर इंडिया ग्रुप उनके द्वारा मानव कल्याण समिति के सदस्यों से
बात की गई और तीन ऑक्सीजन कन्संट्रेटर प्रदान करवाये गए । जिसमे से 2 कन्संट्रेटर अर्की
अस्पताल को भेंट किये गए और एक कन्संट्रेटर समिति द्वारा बनाये गए होम केयर
चिकित्सा बैंक स्थापित किया जा रहा है। कपटिया ने इस नेक काम के लिये मास्को में गौरव
सूद, आकाशदीप, मीर फारुख, इम्तियाज व अजय कपटिया के प्रयासों से अर्की तक पहुंचे
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए धन्यवाद किया है।
बीएमओ अर्की राधा शर्मा ने कहा कि मानव कल्याण समिति अर्की द्वारा दो ऑक्सीजन
कंसंट्रेटर अस्पताल को भेंट किये हैं कोरोना महामारी के समय पिछले वर्ष भी समिति द्वारा
अस्पताल को बहुत से स्वास्थ्य सामग्री भेंट की गई थी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन की ओर से
संस्था का धन्यवाद किया है। इस मौके पर मानव कल्याण समिति के संस्थापक डॉ सन्त
लाल शर्मा, समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल, मोहित शर्मा, रोशन लाल वर्मा,धर्मपाल, केशव
राम, ओम प्रकाश सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।