दिल्ली में पिछले साल 26 जनवरी की हिंसा के बाद आए थे सुर्खियों में
Punjab के अभिनेता दीप सिद्धू का सड़क हादसे में निधन
पंजाबी फिल्म के अभिनेता Deep Sidhu की मंगलवार को कुंडली बॉर्डर के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी गाड़ी के टकराने के कारण उनकी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मौत हो गई .जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दीप अपने दोस्तों के साथ अपनी स्कार्पियो गाड़ी में दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें :Arki कॉलेज में जिला स्तरीय युवा संसद 17 फरवरी को
इस गाड़ी में उनके साथ कई और लोग भी थे. उनकी गाड़ी में सवार एक महिला गंभीर से घायल हुई हैं और उनकी हालत चिंताजनक है. ये घटना हरियाणा के सोनीपत जिले के पास हुई है. उनकी मौत के बाद शव को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है.
यह भी पढ़ें : सिलेंडर से आग लगने से 10 लोग झुलसे
बता दें, दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता हैं साथ ही वो कृषि कानून के खिलाफ चले आन्दोलन में एक बड़ी भूमिका में थे. उन्होंने ना सिर्फ आंदोलन में आक्रमक भूमिका निभाई बल्कि 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में लाल किले पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की घटनाओं से भी उनका नाम जुड़ा था. दीप सिद्धू पर प्रदर्शनकारियों को भड़काने का आरोप भी लगा था.