शहनाज़ भाटिया : उपमंडल अर्की के अंतर्गत बड़ोग पंचायत के छ्योड खड्ड बाजार में बीडीसी सदस्य शशिकांत की अध्यक्षता में बस सेवा शुरू ना होने के चलते धरना प्रदर्शन व काले झंडे लेकर रोष रैली निकाली गई। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भाग लिया।बीडीसी सदस्य शशिकांत ने बताया कि अर्की बिलासपूर बस सेवा जोकि लम्बे समय से बंद है जिसके कारण जनता को भारी कठिनाई का सामना करना पढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इस बस से उनके क्षेत्र के छात्र जो जयनगर कॉलेज जाते हैं उनको आने जाने में भारी मुश्किल का सामना इन दिनों करना पड़ रहा है, तथा बिलासपुर एम्स हॉस्पिटल जाने व ड्यूटी पर जाने वाले लोगों को भी भारी समस्याएं उठानी पड़ रही हैं।   उन्होंने कहा कि बार बार सरकार से आग्रह व पत्राचार करने के बावजूद भी एचआरटीसी विभाग द्वारा इस संदर्भ में कोई भी उचित कार्यवाही नही की गई। जिस कारण आज सभी ग्रामवासियों ने छयोड़ खड्ड के बाजार में रोष प्रदर्शन किया व विभाग को चेताया कि अगर यह बस सेवा 15 अगस्त तक शुरू नही हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि इस कारण  जनता में भारी आक्रोश है। उन्होंने सरकार व् विभाग से जल्द रूट बहाल करने की मांग की है। इस मौके पर समिति सदस्य शशिकांत, प्रधान बड़ोग पंचायत योगराज , उप प्रधान धर्म ,समिति सदस्य आशा देवी ,जयनगर प्रधान राजेंद्र , उपप्रधान देवेश, प्रधान बलेरा आशीष आदि लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!