कुल्लू में भगवान रघुनाथ जी की भव्य रथयात्रा का आयोजन हुआ, जिससे कुल्लू में होली का आगाज हो गया। ढालपुर मैदान में रविवार को आयोजित इस रथयात्रा में भारी जनसैलाब देखने को मिला। रथ यात्रा के दौरान भगवान रघुनाथ जी पालकी में सवार होकर सुल्तानपुर स्थित मंदिर से ढोल-नगाड़ों के साथ रथ मैदान तक पहुंचे।
नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें :
इस दौरान रघुनाथ जी के भक्तों ने जमकर गुलाल उड़ाया और भव्य आयोजन का हिस्सा बने। रथ यात्रा के आकर्षण का केंद्र राम-भरत मिलन रहा, जिसे देख भक्त भाव-विभोर हो गए। कुल्लू के राज परिवार के सदस्य भी रथ यात्रा में शामिल हुए और रघुनाथ जी के रथ की परिक्रमा की।
यह भी पढ़ें : Budget 2025: टैक्स रिबेट की नई सुविधा
रथ यात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में चाक-चौबंद रही, और रथ को अस्थायी शिविर तक लाया गया, जहां पर प्रसाद वितरित किया गया और भजन-कीर्तन का सिलसिला जारी रहा। रथ यात्रा के बाद रघुनाथ जी को पालकी में सवार कर उनके देवालय वापस भेज दिया गया।
कुल्लू में होली का ये आयोजन एक विशेष धार्मिक महोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसमें स्थानीय लोग और पर्यटक बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। रघुनाथ जी की रथ यात्रा के साथ ही कुल्लू में होली का माहौल तैयार हो गया है।
यह भी पढ़े : 63 साल बाद बदलेगा इनकम टैक्स कानून! जानें नए बिल में क्या होगा खास
हनुमान के वेश में देव कारकूनों ने इस आयोजन में खास योगदान दिया और श्रद्धालुओं से केसरी रंग को छूने की परंपरा को भी जीवित रखा। मान्यता है कि हनुमान का केसरी रंग छूने से लोगों की मन्नतें पूरी होती हैं।