उपचुनाव की घोषणा के दूसरे दिन पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा रविवार को ही शिमला पहुंच गए . विधानसभा उपचुनाव लड़ने के बारे में उनसे पूछने पर उन्होंने कहा कि वह भाजपा कार्यकर्ता हैं और पार्टी का सिपाही होने के नाते टिकट पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे. मारकंडा कुछ दिन शिमला में ही रहेंगे और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की अगली रणनीति पर काम करेंगे. करीब एक साल पूर्व जयराम सरकार में मंत्री रहते हुए मारकंडा ने लाहौल स्पीति से भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ा था वह बहुत थोड़े मार्जन से ही चुनाव हारे थे.

मारकंडा मुख्यमंत्री सुक्खू के करीबी भी हैं वह छात्र जीवन में उनके काफी नजदीक रह चुके हैं. अगर रवि ठाकुर को भाजपा टिकट देती है तो उस स्थिति में मारकंडा क्या करेंगे, इस पर उन्होंने कोई ख़ुलासा नहीं किया है. उधर, भाजपा के पूर्व मंत्री रहे वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ से उपचुनाव लड़ने के लिए जनसंपर्क अभियान के तहत बिगुल बजा दिया है पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर का कहना है कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. 

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के बागी विधायकों को SC का झटका , अयोग्य ठहराने के फैसले पर रोक लगाने से इनकार

error: Content is protected !!