राजीव ख़ामोश : जिला सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर की विद्यालय की प्रबंधन समिति को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ राजीव सैजल जी द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेमदत शर्मा को विद्यालय प्रबंधन समिति के सर्वोत्तम सदस्य का सम्मान प्रदान किया गया .

समिति के अध्यक्ष प्रेम दत्त शर्मा ने स्कूल के चहुंमुखी विकास के कार्य में अग्रणी भूमिका निभाते हुए समिति व जन सहयोग से लगभग चार लाख रूपये की लागत से दो कमरों का निर्माण करवाया । विद्यालय प्रबंधन समिति ने लंबे समय से चली आ रही विद्यालय भूमि की समस्या का समाधान करते हुए 2 बीघा शामलात भूमि को विद्यालय के नाम करवाने का महत्वपूर्ण कार्य किया l

कोरोना काल में सुरक्षा उपायों को लेकर अभिभावकों को जागरूक करने के लिए प्रेमदत शर्मा ने अभिभावकों का एक व्हाट्स एप्प ग्रुप बनाकर उस पर सभी बच्चों और अभिभावकों को समय समय पर सरकार द्वारा जारी निर्देशों को हर अभिभावक तक पहुचने का निरंतर कार्य किया है l

स्कूल में खेल का मैदान कच्चा होने के कारण बच्चों को खेलने में असुविधा होती थी l विद्यालय प्रबंधन समिति ने सरकार से तीन लाख पचास हज़ार रूपए स्वीकृत करवाकर मैदान को रंग-बिरंगी टाइलों से पक्का करवाया l इस सम्मान से विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ,अभिभावकों व अध्यापकों में खुशी की लहर दौड़ गई है । विद्यालय प्रधानाचार्य कुलदीप सूर्या ने इस अवसर पर  विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ,अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई देने के साथ साथ भविष्य में और अच्छे कार्य करने के लिए शुभकामनायें भी प्रेषित कीं |

error: Content is protected !!