Ramshaher दुकानदारों ने प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन , हो रही आर्थिक तंगी

Ramshaher दुकानदारों ने प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Ramshaher दुकानदारों ने प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापनरामशहर , तरुण गुप्ता : 

कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते दुकानदारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। रामशहर

के तमाम दुकानदारों ने अपनी लॉकडाउन के दौरान बंद रहने के चलते प्रशासन से अपने दुकानों का

किराया माफ करने की मांग की है। इसके साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर दुकानदारों ने पंचायत सचीव

को ज्ञापन सौपा।

पीडि़त दुकानदार राजेंद्र शर्मा, सुशील कुमार, विनय कुमार, गुलाब ने बताया कि करोना काल में उनकी

दुकाने करीब ढेड़ साल से बंद पड़ी है। इस दौरान किराए को माफ किया जाए। इन्हीें दुकानों से उनके

परिवारों की अजीविका चलती है लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा दुकानदारों की कोई भी मदद नहीं की गई

है। दुकानदारों को कहना है कि वह अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा

है। इन दुकानों से पंचायतों का भी यह आर्थिक आय का साधन है। दुकानदारों ने बताया कि पंचायत के द्वारा

रामशहर में करीब 40 दुकाने बनाई गई थी। इसमें कुछ दुकानों की हालत खस्ता है।

बरसात के मौसम में अकसर बारिश का पानी दुकानों की दीवारों से बहने लगता है, जिससे की दुकानों में

रखा सम्मान खराब हो जाता है। इससे दुकानदारों को आर्थिक रुप से नुकसान का सामना करना पड़ता है।

पंचायत के समस्त दुकानदारों ने प्रशासनसे मांग की है उनकी की समस्याओं को ओर ध्यान देते हुए शीघ्र

अति शीघ्र दुकानों की मुरम्मत की जाए और उनके करोना काल में बंद रही दुकानों को किराया माफ किया

जा सके ताकि वह आर्थिक तंगी की समस्या से बाहर निकल सके ।

error: Content is protected !!