दुकानें खोलने का Time बढ़ने पर रामशहर में लौटी रौनक , बसों कि आवाजाही भी हुई शुरु

दुकानें खोलने का Time बढ़ने पर रामशहर में लौटी रौनक

दुकानें खोलने का Time बढ़ने पर रामशहर में लौटी रौनक

रामशहर , तरुण गुप्ता : 

ज़िला सोलन के रामशहर में आज दुकाने खोलने का समय बढ़ने पर थोड़ी रौनक वापिस लौटी

और दुकानदारों के चेहरे पर भी फिर से रौनक लौट आई है और अब उन्हें अपनी आर्थिक

स्थिति में सुधार के आसार नजर आने लगे हैं | जहाँ एक तरफ दुकानों को खोलने का समय

बढ़ा है वहीँ बसों का आवागमन शुरू होने से आम जनता भी अब खुश नजर आ रही है क्योंकि 

कोरोना कर्फ्यू में बसों के बंद हो जाने के कारण ज़रूरी काम से आने जाने वालों को भारी

भरकम भाड़ा देकर मजबूरन टैक्सी वालों को ले जाना पड़ता था जो कहीं उनके खर्चों में 

इजाफा करवा रहा था आज बसों के चलने के बाद लोगों ने टैक्सी कि बजाय पथ परिवहन

की बसों में सफर किया हालाँकि बसों में ज्यादा रश देखने को नहीं मिला पर फिर भी जिन

लोगों ने किसी कार्य से कहीं जाना था उनका आज से सफ़र आसान हो गया | 

यह भी पढ़ें : ग्रामीण क्षेत्रों में भी Bus सेवा शुरू

इसे भी पढ़ लेना : अर्की में Buses का आवागमन हुआ शुरू

 

 

 

error: Content is protected !!