कम कीमत के इस स्मार्टफ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सहित और भी कई दमदार फीजर्स शामिल हैं

भारत में Realme 9i स्मार्टफोन आज दोपहर 12.30 बजे ऑनलाइन लॉन्च किया जाएगा. यह Realme 8i का सक्सेसर मॉडल होगा और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं .

Realme 9i की कीमत

भारत में यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 4 जीबी और 6 जीबी में आ सकता है और इस फोन की कीमत करीब 15000 रुपये हो सकती है . भारत आने वाला रियलमी 9आई वियतनाम में लॉन्च किए गए मॉडल की ही तरह होगा यानी इसमें भी इसी तरह के स्पेसिफिकेशंस दिए जा सकते हैं।फोन में 6.6 इंच का FullHD+ IPS डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसमें 6 जीबी रैम के साथ Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है.

इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिल सकते हैं.

फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.

error: Content is protected !!