जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि एचसीएल टेक्नोलॉजी ने युवाओं को बीआईटीएस पिलानी विश्वविद्यालय तथा एमिटी विश्वविद्यालय की ओर से नियमित डिग्री करवाने का फैसला लिया है।


उन्होंने बताया कि इस प्रयोजन हेतु उक्त आईटी कम्पनी द्वारा विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाने तथा पात्र अभ्यार्थियों के पंजीकरण हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में 21 मई, 2022 को प्रातः 10.00 बजे का समय निश्चित किया गया है।


उन्होंने बताया कि इसमे केवल वही अभ्यार्थी पात्र होंगे जिन्होंने गणित में वर्ष 2021 में 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की हो।उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 70183-86074 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!