‘पराक्रम दिवस’ के साथ शुरू हुआ Republic Day समारोह

महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती पर केंद्र सरकार ने गणतन्त्र दिवस समारोह शुरू करने का फैसला लिया है . उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है .

‘पराक्रम दिवस’ के साथ शुरू हुआ Republic Day समारोह

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी की भव्य ग्रेनाइट प्रतिमा स्थापित करने की सरकार की योजना की घोषणा की थी.उन्होंने कहा था कि जब तक भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती तब तक ग्रेनाइट की प्रतिमा के लिए चिन्हित स्थान पर एक होलोग्राम प्रतिमा मौजूद रहेगी .

यह भी पढ़ें :Himachal में बर्फबारी जारी 6 NH समेत 300 सड़कें बंद 

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा। मैं नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा।”

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card के जरिए ली जा सकती हैं बहुत जानकारियां

प्रतिमा को ओडिया मूर्तिकार अद्वैत गडनायक द्वारा उकेरा जाएगा, जो नई दिल्ली में सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी के प्रमुख हैं .प्रतिमा की ऊंचाई 28 फीट और चौड़ाई 6 फीट होगी ..मूर्ति के निर्माण में इस्तेमाल होने वाला जेड ब्लैक स्टोन तेलंगाना से लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : भारत में आयोजित होगा IPL 2022

error: Content is protected !!