राजीव ख़ामोश : जिला सोलन की ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ कुठाड़ के प्राचीन शिव मंदिर में कांग्रेस इकाई कुठाड़ की बैठक इकाई के अध्यक्ष सूरत राम रनौट की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें दून विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चौधरी राम कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे |
कुठाड़ पहुँचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौधरी राम कुमार और उनके साथ आये हुए विशेष अतिथियों का हार पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया | इस बैठक में इस वर्ष होने वाले चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के परिवार को बढाने और मज़बूत करने पर चर्चा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने विचारों को सांझा किया और पूर्व विधायक को अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया |
बैठक में दून के वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष रमेश कुमार ने भी वर्तमान सरकार के प्रतिनिधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में जो स्कूल , स्वास्थ्य केंद्र अपग्रेड किये गए उनका भवन विस्तार आज तक नहीं हो पाए है बल्कि संस्थानों में कर्मियों का ही अभाव है | स्कूलों में शिक्षकों की कमी , स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों का अभाव और जो घोषणाएं हुईं भी है वो धरातल पर कही दिखाई नहीं दे रही जिससे भाजपा सरकार की नाकामी का साफ़ और सीधे तौर पर पता चलता है |
चौधरी राम कुमार ने भी वर्तमान सरकार के नेतृत्व पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में जो विकास की गति कांग्रेस सरकार के समय में थी वो अब कहीं न कहीं बिलकुल थम सी गयी है | आज महंगाई सातवें आसमान को छू रही है जिसके कारण ग्रामीण परिवेश में रहने वाले और धियाड़ीदार लोगों को अपना जीवन बसर करना मुश्किल हो गया है सरकारी व्यवस्थाएं चरमराई हुई है जिसके कारण लोगों में वर्तमान सरकार के प्रति रोष है और प्रदेश को चलाने वाले जश्न मना रहे हैं |
युवा कार्यकर्ताओं को संगठित करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वैसे भी कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट हैं पर यदि कहीं युवा सदस्यों में कोई मतभेद हैं तो उन्हें दूर करके संगठन को और मज़बूत किया जाएगा और आने वाले चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी |
इस बैठक में चौधरी राम कुमार के साथ , दून ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतार ठाकुर , जिला संयोजक घनश्याम कंवर , दून ब्लाक कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष रमेश कुमार , जिला युवा उपाध्यक्ष अरुण , ढेला पंचायत के प्रधान तरसेम लाल चौधरी , रणजीत सिंह चंदेल , सूरत राम रनौट , के डी शर्मा , कैलाश शर्मा , पुष्पेन्द्र कुमार , मनसा राम , ख्याली राम जसवाल , देवानंद , नरेश कमार , संजीव कुमार , मदन लाल , सुदर्शन , संदीप तंवर , अनिता शर्मा , अंजू देवी सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे \