रामशहर, तरूण गुप्ता:
लोक निर्माण विभाग उपमंडल रामशहर के अधीन पडऩे वाली सडक़ विगंत दिन हुई बारिश के कारण खस्ता हालत हो गई। जिसके कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूरी ओर पिहजी- जोहडी से कासला की 3 किलोमीटर सडक़ की हालत भी दयनीय है। इस सडक़ो को समय पर दुरुस्त न किया गया तो किसी बडी दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है। लोगों ने सरकार से मांग की है कि दोनो सडक़ो को दुरुस्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए जाए।
बारिश के कारण सडक़ रामशहर के अधीन सडक़ बाकरश से 9.5 किलोमीटर दूरी पर करीब 200 मीटर से अधिक सडक़ दब जाने से उक्त मार्ग पर कोई अनहोनी का खतरा बना हुआ है। इस मार्ग पर 2 निगम की एवं एक मुद्रिका बस के अलावा दो पहिए, चुपहियां, लोड़, ट्रक का भी अक्सर आवाजाही लगी रहती है। उक्त मार्ग राष्ट्रीय राज मार्ग 21-ए से संपर्क एवं शक्ति पीठ नैना देवी के लिए कम दूरी वाला सडक़ व धन के साथ समय की काफी बचत होती है।
इस मार्ग पर रोजाना चलने वाले निगम एवं निजी बस चालकों ने बताया कि उक्त सडक़ मार्ग रामशहर से 9.5 मीटर दूरी पर करीब 200 से 300 मीटर सडक़ दब गई है। उक्त स्थान पर बस पूरी -पूरी ही आ रही है। जिसके कारण एस क्षेत्र से सडक़ को पर करना खतरे से खाली नहीं है। उन्होने विभाग व प्रशासन से आग्रह किया है कि सडक़ पर जल्द से जल्द डंगा लगाना चाहिए ताकि किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सके।
इसके अलावा पिहजी- जोहडी से कासला की 3 किलोमीटर सडक़ की हालत भी दयनीय बनी हुई है। विभाग द्वारा सडक़ के किनारे बनाई गई नालियां मिट्टी व गाद से सटी होने के कारण सडक़ खराब पड़ रही है। क्षेत्र की आम जनता एवं पंचायत के पूर्व एवं चुने गए जन प्रतिनिधियों एवं युवक, महिला, सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संगठन के तमाम अध्यक्षों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं विभागीय मुख्य अभियंता शिमला से पुनजोर से मांग की है कि जल्द से जल्द मार्ग को सुचारु रुप से तैयार करनेके विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएं ताकि लोगों की समस्या को दूर हो सके।
उधर इस बागत विभागीय कनिष्ठ अभियंता नीरज शर्मा से जब संपके किया गया तो उन्होने अपने अवकाश पर होने की जानकारी दी । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शनिवार को उक्त मार्ग पर लेवर व टीपर से गटका भराकर दुरुस्त किया जाएगा और जल्द से जल्द सडक़ पर डंगा लगाकर सुचारु कर दिया जाएगा। इसके साथ उन्होने बताया कि इस मार्ग पर किसी व्यक्ति ने भूमि में खेत बनाए है जिस कारण सडक़ पर यह समस्या आन खड़ी हुई है।