सोशल वेबसाइट फेसबुक ने हाल ही में यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर क्रेमलिन समर्थित मीडिया पर रोक लगा दी थी। अब रूस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फेसबुक पर आंशिक पाबंदी लगाने का फैसला किया है। रूसी अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को यह पाबंदी तत्काल लागू हो गई है।

उन्होंने कहा कि रूसी मीडिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई है। रूस के विदेश मंत्रालय और अभियोजक जनरल के कार्यालय ने फेसबुक को मौलिक मानवाधिकारों और स्वतंत्रता के साथ-साथ रूसी नागरिकों के अधिकारों और स्वतंत्रता के उल्लंघन में शामिल पाया। 

error: Content is protected !!