जितेंद्र , साई :
रामशहर के समीप दल-छाम्ब गांव में कौशल परिवार के आंगन में 28 अक्टूबर 2021 से शुरू हुए अखंड सनातन धर्म-संस्कृति के प्रचार प्रसार व विश्व-जन-कल्याण हेतू चल रहे सन्त-सम्मेलन एवम् श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ सम्पन्न हुआ जिसमें परम पावन नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र से स्वामी श्री शिवशरणाश्रम जी महाराज अनेक दिव्य संतों के साथ शामिल हुए |
कथा प्रवक्ता आचार्य ज्ञान चंद शास्त्री ने प्रवचनों की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि सांसारिक दु:खों से मुक्ति का भगवद् शरण ही एकमात्र उपाय है। काम-क्रोध-लोभ-मोह व अहंकार सांसारिक बाण हैं जो मनुष्य को विभिन्न रूपों में पीड़ा देते रहते हैं। वर्तमान के मोह को, भूतकाल के शोक को व भविष्य के भय को दूर करने का एकमात्र उपाय प्रभु शरणागति ही है। प्रवचनों में उन्होंने बताया कि संसार के भौतिक पदार्थों में यदि लिप्त रहोगे तो कष्ट ही प्राप्त होगा संसार के पदार्थों को यदि वैराग्य से देखोगे तो जीवन में शांति रहेगी।