सैमसंग ने लॉन्च किया 8 GB रैम वाला 5G स्मार्टफोन
सैमसंग ने भारत में अपना सस्ता 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A22 5G लॉन्च कर दिया है. इस फोन को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल यूरोपियन बाजार में उतारा गया था, वहीं इसने भारत में भी एंट्री कर ली है. इसमें 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 8GB रैम दी गई है.
Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मौजूद है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है फोन का डायमेंशन 167.2×76.4×9 mm और वजन 203 ग्राम है.