हिमाचल प्रदेश के मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी 11 से 13 सितम्बर, 2024 तक सोलन ज़िला के प्रवास पर रहेंगे। इस प्रवास के दौरान, वे सोलन ज़िला के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर विकास कार्यों का जायज़ा लेंगे और जनता के साथ संवाद स्थापित करेंगे।
संजय अवस्थी 11 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10.30 बजे अर्की उपमण्डल के कुनिहार स्थित राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में नवनिर्मित अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात, वे इसी पाठशाला में 14 वर्ष से कम आयुवर्ग की राज्य स्तरीय छात्रा खेल-कूद प्रतियोगिता समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह प्रतियोगिता प्रदेश भर की छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगी।
12 सितम्बर, 2024 को संजय अवस्थी दोपहर 02.00 बजे सोलन ज़िला के सुबाथू में आयोजित श्री गुगा माड़ी मेले में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह मेला स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का प्रमुख आकर्षण है, जिसमें संजय अवस्थी की उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ेगी।
13 सितम्बर, 2024 को मुख्य संसदीय सचिव प्रातः 11.00 बजे राजकीय महाविद्यालय अर्की में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। तत्पश्चात, वे दोपहर 02.00 बजे उपमण्डलाधिकारी कार्यालय अर्की में राज्य स्तरीय सायर मेला-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।