Vivo ने अपना सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y18i इंडियन ऑफलाइन मार्केट में उतार दिया है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है . वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन की घोषणा करते हुए इसे सभी प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है . इसे कंपनी वेबसाइट व ऑनलाइन स्टोर्स पर भी खरीदा जा सकता है . यह फोन Gem Green और Space Black में सेल के लिए उपलब्ध है .
Vivo Y18i स्पेसिफिकेशन्स :
- 6.56-इंच एचडी+ डिस्प्ले
- 4जीबी रैम + 64जीबी मेमोरी
- यूनिसोक टी612 प्रोसेसर
- 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा
- 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- 15वॉट 5,000एमएएच बैटरी
स्क्रीन : Vivo Y18i 4G फोन 2.5D कर्व्ड डिजाइन पर बना है जिसमें 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है . स्क्रीन आई प्रोटेक्शन लेयर वाली है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है.
प्रोसेसर : यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस के साथ मिलकर काम करता है . प्रोसेसिंग के लिए इसमें 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Unisoc T612 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
मेमोरी : इंडियन मार्केट में Vivo Y18i 4जी स्मार्टफोन 4जीबी रैम मेमोरी पर लॉन्च किया गया है. इस फोन में 4जीबी Extended RAM तकनीक भी मौजूद है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 8GB RAM की ताकत प्रदान करती है.
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Vivo Y18i के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगपिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो 0.8 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ मिलकर काम करता है वहीं सेल्फी के लिए यह मोबाइल एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है.
बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो वाई18आई 4जी स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है वहीं इस बड़ी बैटरी के साथ ही मोबाइल में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट तथा 15वॉट फास्ट चार्जिंग भी मिलती है.
अन्य फीचर्स : Vivo Y18i IP54 सर्टिफाइड फोन है जो इसे धूल व पानी से बचाता है. इसमें 150% वॉल्यूम बूस्ट वाले स्टीरियो स्पीकर, 3.5एमएम हेडफोन जैक सहित Bluetooth 5.0 और 5GHz Wi-Fi जैसे विकल्प मिलते हैं.