SBI ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें ,ग्राहकों को दिया तोहफा

एचडीएफसी बैंक के बाद अब SBI ने FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, एसबीआई ने दरों में बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर किया है।FD पर बैंक की बढ़ी हुई दरें आज से ही लागू कर दी गई है.

SBI ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें ,ग्राहकों को दिया तोहफा

वेबसाइट के मुताबिक अब एफडी पर 2.90 से लेकर 5.40% तक का ब्याज मिलेगा .वहीं, सीनियर सिटीजंस को 5.5% की बजाय अब 5.6% ज्यादा मिलेगा .

देखें वेबसाइट के मुताबिक FD की नई दरें या इस लिंक पर क्लिक करके बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ें 

अवधि       ब्याज दर   सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज
7-45 दिन     2.90% 3.40%
46-179 दिन   3.90% 4.40%
180-210 दिन     4.40% 4.90%
211 दिन से 1 साल के कम       4.40% 4.90%
1 साल 1 दिन से 2 साल के कम     5.00% 5.60%
2 साल 1 दिन – 3 साल      5.10% 5.60%
3 साल 1 दिन – 5 साल      5.30% 5.80%
5 साल 1 दिन – 10 साल     5.40% 6.20%
error: Content is protected !!