शहनाज़ भाटिया, अर्की : उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांजू में स्कूली छात्राओं को पुलिस विभाग द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। पुलिस विभाग की तरफ से चन्द्रमोहन कौशल ने दस दिनों तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए।
जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस विभाग से आये जवान चन्द्रमोहन द्वारा प्रतिदिन दो बजे से तीन बजे तक सभी छात्राओं को यह प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय की अध्यापिकाओं ने भी भाग लिया।
चन्द्रमोहन ने सभी छात्राओं को प्रशिक्षण के दौरान बताया कि इसका गलत प्रयोग न करें और उचित समय पर ही इसका प्रयोग करें। उन्होंने सभी छात्राओं को इस प्रशिक्षण शिविर में सिखाये गए गुरों का निरन्तर अभ्यास करते रहें। प्रधानाचार्या विजय गुप्ता ने पुलिस विभाग से आये चन्द्रमोहन का विद्यालय की तरफ आभार प्रकट किया