कुठाड़ स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप हुआ सम्पन्न

कुठाड़ स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप हुआ सम्पन्न

कुठाड़ स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप हुआ सम्पन्न

राजीव ख़ामोश : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ कुठाड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक जनवरी से शुरू हुआ एनएसएस का विशेष शिविर आज सम्पन्न हो गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुठाड़ के प्रधान कैलाश कुमार शर्मा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे उनके साथ स्कूल प्रबन्धन समिति की प्रधान गंभरी देवी भी विशेष रूप से मौजूद रहीं |

कुठाड़ स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप हुआ सम्पन्न

एनएसएस स्वयंसेवियों ने मुख्यातिथि का स्वागत बड़ी ही गर्मजोशी के साथ किया | समापन कार्यक्रम के आरम्भ में एनएसएस प्रभारी देवेन्द्र ने मंच से आये हुए सभी अतिथियों का स्वयंसेवी परिवार की ओर से अभिनन्दन करते हुए गत सात दिनों में किये गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्वयंस्वियों द्वारा की गयी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी |उन्होंने बताया कि इसी स्कूल के स्वयंसेवी जतिन का पहले कुनिहार में जिलास्तरीय कैंप में और उसके पश्चात ऊना में राज्यस्तरीय कैंप में बेस्ट स्वयंसेवी के रूप में चयन हुआ  जो कि स्कूल और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है |  

कुठाड़ स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप हुआ सम्पन्न

उसके पश्चात स्वयंसेवियों ने इस शिविर के दौरान लिए गए अनुभव को सभी से साँझा करते हुए कहा कि इस शिविर में भाग लेने से उनके विचारों में और सुदृढ़ता का संचार हुआ है जो कि भविष्य में उनके व्यक्तित्व निर्माण में सार्थक साबित होगा |शिविर के समापन के अवसर पर स्वयंसेवियों द्वारा एक छोटे से रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें एनएसएस गीत , एकल नृत्य , पंजाबी भांगड़ा और नाटी के प्रस्तुतिकरण ने  मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथियों के मन को मोह लिया |कुठाड़ स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप हुआ सम्पन्न

मुख्यातिथि ने स्वयंसेवियों को इस शिविर के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि अच्छे विचार और मज़बूत इरादे ही इंसान को सफलता के पायदान की ओर ले जाते हैं | हमें अपने जीवन में उन सभी लोगों की बातों को ढालने का प्रयास करना चाहिए जिन्होंने अपने मजबूत इरादों से किसी न किसी मुकाम को हासिल करके दुनिया में नाम कमाया है |उन्होंने सभी को इस शिविर के दौरान सीखी गयी अच्छी बातों का अनुसरण करने की भी सलाह दी साथ ही आने वाली परीक्षाओं की तैयारी को लेकर हिदायत देते हुए कहा कि अब मौज मस्ती को भूलकर अपने अगले लक्ष्य को पाने के लिए एकाग्र मन से पढ़ाई करें ताकि परीक्षाओं में अच्छे अंक लेकर उतीर्ण हो सकें |

कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि में बेस्ट स्वयंसेविका भूमिका और बेस्ट स्वयंसेवी अक्षित , जतिन और अन्य स्वयंसेवियों को पुरूस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया | बेस्ट स्वयंसेवियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि वे इस पुरूस्कार को पाकर अत्यंत प्रसन्न हैं और इसका श्रेय उन्होंने अपने कार्यक्रम प्रभारी देवेन्द्र और निशा को देते हुए कहा कि ये उनके अध्यापको का परिश्रम है जो उनके व्यक्तित्व निर्माण में सहायक सिद्ध हुआ है | इस अवसर पर पंचायत प्रधान कैलाश कुमार शर्मा , एसएमसी प्रधान गंभरी देवी , योग गुरु सुभाष शर्मा , कार्यक्रम प्रभारी देवेन्द्र और शिखा सहित स्वयंसेवी मौजूद रहे | 

error: Content is protected !!