शीतलहर का प्रकोप ज़ारी क्षेत्र के लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ढूंढते नजर आए

तरुण गुप्ता : जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में आज छठे दिन भी कोहरे का प्रकोप ज़ारी रहा जिसकी वजह से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ . क्षेत्र में 11 एवं 12 बजे के मध्य सूर्य के कुछ समय के लिए दर्शन हुए उसके पश्चात कोहरे ने सूर्य देव को अपनी आगोश में समेट लिया और पूरे क्षेत्र में कोहरे की चादर सिमट गयी .

कोहरे का प्रकोप बढ़ जाने से परिवहन एवं निजी एवम दुपहिया चौपहीया वाहनों एवं लोड ट्रक वाहन चालकों को मजबूरन दिन को ही अपनी फाग लाइट का इस्तेमाल करने पर मजबूर होना पड़ा क्षेत्र में धुंध का प्रकोप इतना भारी था की 10 से 20 फुट की दूरी पर भी कोई वाहन एवं आदमी दिखाई नहीं पड़ता था समाचार लिखे जाने की भी क्षेत्र में धुंध का इतना भारी प्रकोप एवं कप कंकपाआती हुई ठंडी ठंडी शीत लहरों का क्रम जारी था क्षेत्र के लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ढूंढते नजर आए .

error: Content is protected !!