ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि दान-पुण्य करना शुभ होता है, लेकिन अगर गलत समय पर कुछ चीजों का दान किया जाए तो यह जीवन में संकट ला सकता है। खासतौर पर शाम के समय कुछ चीजों का दान करना आर्थिक हानि और दरिद्रता का कारण बन सकता है। आइए जानते हैं कि किन चीजों को शाम के समय देने से बचना चाहिए।

1. दूध-दही का दान न करें

दूध और दही का संबंध भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और शुक्र ग्रह से होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शाम के समय दूध-दही देने से घर की बरकत चली जाती है और आर्थिक संकट आ सकता है। अगर कोई पड़ोसी मांगने आए तो विनम्रता से मना कर दें।

2. झाड़ू न दें और न ही लगाएं

झाड़ू को लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है। अगर शाम को झाड़ू लगाई जाए या किसी को दी जाए तो घर की धन-सम्पत्ति बाहर चली जाती है। इसलिए इस समय झाड़ू लगाने से बचें।

3. धन का लेन-देन न करें

धार्मिक मान्यता के अनुसार, शाम के समय माता लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं। अगर इस समय आप किसी को पैसे उधार देते हैं, तो यह मान्यता है कि आप लक्ष्मी को घर से विदा कर रहे हैं।

4. नमक और सुई का दान अशुभ

शाम को नमक और सुई किसी को देने से घर में कलह बढ़ सकती है और परिवार के सदस्यों की तरक्की रुक सकती है। यह नकारात्मकता को आकर्षित करता है।

5. गुरुवार की शाम हल्दी न दें

हल्दी का संबंध देवगुरु बृहस्पति से होता है। गुरुवार की शाम हल्दी देने से गुरु ग्रह कमजोर हो सकता है, जिससे भाग्य, धन और सुख-समृद्धि पर नकारात्मक असर पड़ता है।

6. प्याज-लहसुन देने से बचें

प्याज और लहसुन का संबंध केतु ग्रह से होता है। शाम को इसे दान करने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा और अशुभ प्रभाव बढ़ सकता है

error: Content is protected !!