हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा शोघी-आंनदपुर-मैहली बाईपास पर हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गई।
यह हादसा मंगलवार रात करीब 8 बजे हुआ, जब कार शोघी से मैहली की ओर जा रही थी। शील गांव के पास पुल के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमों को बुलाया गया।अंधेरे और कठिन इलाके के कारण बचाव कार्य में बाधाएं आईं।बचाव दल ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
नीचे दिये गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें :
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान
हादसे में मृत 4 लोगों की पहचान इस प्रकार की गई है:
रूपा सूर्यवंशी (45), पत्नी भगवान दास
प्रगति (15), पुत्री रूपा सूर्यवंशी
मुकुल (10), पुत्र भगवान दास
जय सिंह नेगी (40), निवासी संजौली
रूपा सूर्यवंशी का परिवार शिमला के नवबहार स्थित जानकी निवास में रहता था, जबकि जय सिंह नेगी का परिवार संजौली के ओमकार लॉज में रहता था।
यह भी पढ़ें : सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनाया 61वां जन्मदिन, समर्थकों ने दी शुभकामनाएं
हादसे की जांच शुरू
एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसे की वजह तकनीकी खराबी थी या मानवीय गलती।दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।