Maharashtra नगर पंचायत चुनाव में शिवसेना-NCP को बढ़त

महाराष्ट्र नगर पंचायत चुनावों के नतीजे आज आने हैं जिन्हें लेकर वोटो की गिनती जारी है. मंगलवार को 93 नगर पंचायत की 336 सीटों पर मतदान हुए थे, जिनके नतीजे आज आने हैं.

Maharashtra नगर पंचायत चुनाव में शिवसेना-NCP को बढ़त

अभी तक के नतीजों के मुताबिक एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस ने अब तक 57 नगर पंचायतों पर जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी ने 25 नगर पंचायतों पर जीत हासिल किया वहीं अन्य की झोली में 13 नगर पंचायते गई हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा लागू ओबीसी आरक्षण को रद्द कर दिया था जिसके बाद ये चुनाव कराए गए. मंगलवार को मर्बाद, थाने की शाहपुर नदर पंचायत और खालापुर, ताला, मंगांव, म्हास्ला, पोलापुर सहित कुल 93 नगर पंचायतों की 336 सीटों पर मतदान हुए.

कुंडल की 8 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. वहीं, शिवसेना के हाथ 7 सीटें लगी. कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली.

अहमदनगर नगर पंचायत की कुल 27 सीटों में से बीजेपी ने 12 , एनसीपी ने 2, शिवसेना ने दो और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की.

सतारा में शिवसेना ने अपनी दमदार जीत हासिल की है. कोरेगांव नगर पंचायत की 17 सीटों में से शिवसेना ने 13 सीटों व एनसीपी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें : 

सुखबीर सिंह Badal ने बताया चन्नी को माइनिंग माफिया

Devas-Antrix मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर बरसीं सीतारमण

error: Content is protected !!