तरुण गुप्ता , रामशहर : जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेहड़ी के गांव टलागढ़ बाबा ख़डग सिंह जी गुरद्वारा परिसर गुनाह कला में 14 से 22 अप्रैल तक शिवपुराण का आयोजन किया जा रहा है ।यह जानकारी गुरुद्वारा के मुख्य सेवक बाबा बाबू राम , भगतराम, नरोत्तमदास ने दी ।
उन्होंने बताया कि इस गुरुद्वारा परिसर में 11वीं कथा एवं वैशाख मास के आगमन पर हर वर्ष आयोजित की जाती है। कथा के मुख्य वक्ता आचार्य पवन कुमार शर्मा (मटूली वाले) आशुतोष भोले शंकर के सैकड़ों प्रसंगों का विस्तृत व्याख्यान एवं भजन संकीर्तन सुना कर श्रोतागणों को भावविभोर करेंगे ।
कथा का समय प्रतिदिन 2:00 से 5:00 एवं श्रोतागणों को भंडारा एवं सायाकालीन संध्या पर 8:00 से 11:00 बजे तक सकीर्तन किया जाएगा ।कथा की पूर्णाहुति 22 अप्रैल को 12 बजे भंडारे के साथ संपन्न होगी ।गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने बताया की शिव पुराण कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्ण तैयारियां कमेटी द्वारा कर ली गई है। इस गुरुद्वारे का इतिहास भागसू देहरा एवं हरिपुर गुरुद्वारा से भी जुड़ा हुआ,और यह गुरुद्वारा 60 वर्ष से भी अधिक पुराना है।