राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय SMC की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए पूर्व अध्यक्ष गम्भरी देवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें SMC की इस कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद के लिए ललित शर्मा का नाम संतोष और अमरनाथ द्वारा प्रस्तावित किया गया जिसका अनुमोदन सभी ने किया और इस प्रकार सर्व सम्मति से ललित शर्मा को SMC का नया अध्यक्ष चुना गया .
इस कार्यकारिणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र ठाकुर सदस्य सचिव , ग्राम पंचायत प्रधान कैलाश शर्मा सदस्य , प्रीती सदस्या , भुवनेश्वरी सदस्या , सुनीता सदस्या , जितेंदर शर्मा सदस्य , रविंदर कुमार सदस्य , शेखर सदस्य , लाजवंती सदस्या , रेखा सदस्या , महेंदर सदस्य , विनोद कुमार सदस्य , पूजा सदस्या , पंकज शर्मा सदस्य , ललिता सदस्या , सोहन लाल सदस्य , सुदर्शन शर्मा (समाज सेवक ) सदस्य , केशव शर्मा (व्याख्याता ) सदस्य , हुकम चंद (व्याख्याता) सदस्य , अजय कुमार (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक , कला ) सदस्य , पंकज शर्मा ( शास्त्री) सदस्य व् दीपा प्रधान ( प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका , मेडिकल) सदस्या के रूप में चयनित किये गए .
SMC के नए अध्यक्ष ललित शर्मा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वे विद्यालय के हर विकासात्मक कार्य में सहयोग के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे और वर्तमान में जो भी दिक्कतें पेश आ रही है वे सब मिलकर उनके निदान के लिए यथोचित प्रयास करेंगे ताकि समास्याओं का निदान करवाया जा सके .इस बैठक में SMC की नई कार्यकारिणी के गठन के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र ठाकुर , ग्राम पंचायत के प्रधान कैलाश शर्मा , उप प्रधान पुष्पेन्द्र कुमार , मनोज शर्मा , जय प्रकाश , रविंदर शर्मा , केशव शर्मा , सुदर्शन सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे .