कुठाड़ स्कूल में SMC की नयी कार्यकारिणी गठित , पूर्व एसएमसी अध्यक्ष सहित पंचायत प्रधान रहे मौजूद
कुठाड़ स्कूल में SMC की नयी कार्यकारिणी गठित
कुठाड़ , राजीव ख़ामोश :
ज़िला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्कूल प्रबन्धन समिति की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या रीता गुप्ता , ग्राम पंचायत प्रधान कैलाश कुमार शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे |
नयी कार्यकारिणी के गठन से पहले स्कूल प्रबन्धन की ओर से पूर्व अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा और ग्राम पंचायत प्रधान कैलाश शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उसके पश्चात नयी कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू की गयी जिसमें गंभरी देवी को सर्व सम्मति से प्रबन्धन समिति की अध्यक्षा बनाया गया इसके अतिरिक्त स्कूल की प्रधानाचार्या सदस्य सचिव , ग्राम पंचायत प्रधान पदेन सदस्य सहित विमला देवी , यशपाल , विनोद , अन्नू शर्मा , पंकज शर्मा , आशा , ललिता ,देवेन्द्र , संतोष , भीमसेन , संध्या , अशोक , सावित्री , प्रेम कुमार , हुकम चंद , सोहन लाल , अजय शर्मा को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया |
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या ने आये हुए पूर्व अध्यक्ष , ग्राम पंचायत प्रधान ,अभिभावकों और मौजूद शिक्षकों का कार्यकारिणी के गठन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से पूर्व में स्कूल प्रबन्धन समिति व शिक्षकों के सामंजस्य से स्कूल में विकासात्मक कार्यों को गति मिली है भविष्य में भी यह सामंजस्य इसी तरह से बना रहेगा और एक दूसरे के सहयोग से स्कूल की गतिविधियों में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किया जाएगा |
ग्राम पंचायत प्रधान कैलाश कुमार शर्मा ने भी आये हुए अभिभावकों और शिक्षकों को ये विश्वास दिलाया कि पंचायत की ओर से स्कूल के लिए पूर्ण सहयोग दिया जाएगा ताकि इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों की शिक्षा में कोई कमी न रह पाए |
स्कूल प्रबन्धन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा ने भी सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में जितना सहयोग शिक्षक वर्ग की ओर से मिला उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है और वे उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी नई कार्यकारिणी भी स्कूल में राजनीति से परे हटकर समता और पारदर्शिता से बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करेगी उन्होंने कहा कि जब भी उनकी ज़रूरत किसी कार्य के लिए पड़ेगी वे हमेशा सहयोग के लिए तैयार मिलेंगे | उन्होंने स्कूल के सभी शिक्षकों को अपनी ओर से उपहार स्वरुप एक तस्वीर भी भेंट की |