कुठाड़ , राजीव ख़ामोश :
बददी की प्रमुख सामाजिक संस्था अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसाईटी ने क्योरटैक फार्मासिटीकलस कंपनी के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 101 लोगों व युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी व डीएसपी बददी नवदीप सिंह ने किया। रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ की टीम द्वारा एकत्रित किया यह रक्त समस्त जरुरतमंदो को दिया जाएगा। संस्था का पिछले पांच सालों में यह 20वां कैंप है।
सर्वप्रथम सभी ने इस कंपनी से जुडे स्व. उद्यमी अमित सिंगला के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। स्व. अमित ने क्योरटैक ग्रुप का यह पौधा लगाया था जिसमें आज चार कंपनिया कार्य कर रही है। अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसाईटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला ने बताया कि वर्तमान में बीबीएन सहित आसपास के एरिया में डेंगू का बहुत ही ज्यादा कहर है। लोगों के प्लेटलेटस बहुत कम हो रहे हैं और हर अस्पताल में रक्त की भारी कमी है। सुमित सिंगला ने बताया हमारी संस्था व स्थानीय कंपनी क्योरटेक फार्मा व आईबीएन हर्बल बीबीएन के अन्य संस्थाओं तथा कारखानों के सहयोग से लगातार रक्तदान पर कार्य कर रहे हैं। आज हमें इस बीमारी के दृष्टिगत लडने के लिए युवाओं ने दिल खोलकर रक्तदान किया और कई युवाओं को तो हमें वापिस लौटाना पडा।
सिंगला ने बताया कि कोई भी स्वस्थ युवा या व्यक्ति जो कि 18 से 60 साल का है साल में चार बार रक्तदान कर सकता है और इसको करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। पूर्व विधायक रामकुमार ने सोसाईटी की गतिविधियों को सराहा। डीएसपी बददी नवदीप सिंह ने कहा कि मानवता के हित में ऐसे कार्य करने वाली संस्थाओं के कारण ही आज देश व राष्ट्र का विकास हो रहा है। इस अवसर पर फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव सिंह ठाकुर, भारतीय मजदूर के उद्योग प्रभारी मेलाराम चंदेल, देवव्रत यादव, हरिओम योगा सोसाईटी के प्रधान डा. श्रीकांत शर्मा, अमर सिंह ठाकुर, मान सिंह, मोहित शर्मा, लता ठाकुर, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रदीप धीमान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जबकि रोटरी ब्लड बैंक की ओर से मनीष रॉय, डा. विजय सूदन, स्टाफ नर्स दिलप्रीत, जसविंद्र कौर, हिमांशी, सहयोगी रितिक, शिवम, सचिन, राम सजीवन व हीरा पाल ने अपना सहयोग दिया। सुमित सिंगला ने सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।