ज़िला प्रशासन सोलन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपदा के समय त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए टास्क फोर्स तैयार करना है।

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने बताया कि यह प्रशिक्षण ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें विकास खंड सोलन की सात ग्राम पंचायतों से 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें : 

स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन, सामाजिक जिम्मेदारी, एवं सहायता तकनीकों की जानकारी दी गई।आपदा के समय उपकरणों के प्रयोग एवं आपातकालीन स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया।आग से होने वाली आपदा से बचाव व प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी जाएगी।

राहुल जैन ने बताया कि ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षित टास्क फोर्स पुलिस, गृह रक्षा एवं आपदा बलों की सहायता करेगी।खण्ड विकास अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 15 आपदा बचाव स्वयंसेवक तैयार किए जाएंगे।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदा के समय स्थानीय समुदाय को सुरक्षित एवं सतर्क रहने में मदद करेगा। सभी प्रतिभागियों को यह ज्ञान अपनी ग्राम पंचायतों में साझा करने का आग्रह किया गया है।

error: Content is protected !!