सोलन उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने आज 177वीं जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक में 9109.28 करोड़ रुपए की वार्षिक ऋण योजना 2025-26 का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य सरकारी ऋण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।

उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों से यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना सहित अन्य योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया।उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं व शहरी निकायों को वित्तीय जागरूकता शिविरों में शामिल करने के निर्देश दिए।अनुसूचित जाति-जनजाति निगम के लंबित मामलों को जल्द निपटाने की बात कही गई।नारायणी प्राथा क्षेत्र में बैंक खोलने के लिए भी बैंकर्स से विशेष आग्रह किया गया।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 2,22,149 खाते खोले गए। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 2,66,140 लोग जुड़े। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 99,841 लाभार्थी जोड़े गए। अटल पेंशन योजना से 73,903 लोगों को फायदा मिला। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत -शिशु श्रेणी: 630 लाभार्थियों को ₹3.97 करोड़ स्वीकृत। किशोर श्रेणी: 2,797 लाभार्थियों को ₹47.84 करोड़ स्वीकृत। तरूण श्रेणी: 1,106 लाभार्थियों को ₹74.32 करोड़ स्वीकृत।

नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें : 

भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी राहुल जोशी ने बैंकर्स से डिजिटल फ्रॉड से जागरूक करने की अपील की। उन्होंने सरकारी योजनाओं से संबंधित सभी समस्याओं का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन, खंड विकास अधिकारी रमेश शर्मा, नाबार्ड प्रबंधक अशोक चौहान, यूको बैंक प्रबंधक तमन्ना मोदगिल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!