सोलन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पंचायत स्तर पर टास्क फोर्स के गठन के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा ने की।
खंड विकास अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि आपदा के समय जान-माल के नुकसान को कम करने में प्रशिक्षित व्यक्ति अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय नागरिक आपदा प्रबंधन में निपुण होंगे, तो आपदा से होने वाले नुकसान को न्यूनतम किया जा सकता है।
नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें :
इस प्रशिक्षण में स्वयंसेवकों को आपदा के दौरान प्राथमिक चिकित्सा पेटी, CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन), प्राथमिक उपचार एवं राहत कार्यों की जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में पांच ग्राम पंचायतों के लगभग 50 लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा के दौरान त्वरित सहायता पहुंचाने की रणनीति पर भी चर्चा की गई।
अधिकारियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन मजबूत होगा। आगे भी ऐसे शिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित किया जा सके।