ज़िला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, श्री श्रवण कुमार हिमालयन ने जानकारी दी है कि सोलन ज़िले के विभिन्न विकास खण्डों के चयनित गांवों में नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने के लिए योग्य व इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें :
कहां-कहां खुलेंगी नई उचित मूल्य दुकानें?
निम्नलिखित स्थानों पर उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए आवेदन किए जा सकते हैं:
विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत पड़ग का गांव पड़ग
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बागा, गांव टोरटी (टोरटी मंदिर के पास), ग्राम पंचायत कोटलू, गांव कोटलू
विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत बारियां, गांव महुआ, ग्राम पंचायत बायला, गांव बायला, ग्राम पंचायत बहेड़ी, गांव गुनाहखुर्द
विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत जाबली, गांव राजड़ी, वार्ड नंबर 05
आवेदन की प्रक्रिया और पात्रता
आवेदन माध्यम: केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन पोर्टल: emerginghimachal.hp.gov.in
अंतिम तिथि: 17 अप्रैल, 2025
शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम मैट्रिक (10वीं पास)
आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष (केवल व्यक्तिगत आवेदकों के लिए)
संपर्क विवरण
इच्छुक व्यक्ति या संस्था कार्यालय समय में ज़िला खाद्य आपूर्ति कार्यालय, सोलन में संपर्क कर सकते हैं।
दूरभाष सहायता: 01792-224114
ℹ️ और जानकारी क्यों ज़रूरी है?
यह योजना उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर है जो अपने क्षेत्र में राशन वितरण सेवा के माध्यम से स्थानीय रोजगार का साधन बनाना चाहते हैं। उचित मूल्य की दुकानें ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सब्सिडी वाले खाद्य पदार्थों की आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।