राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत सोलन जिला प्रशासन द्वारा ऋण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने की। इस मौके पर 27 स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को 64.50 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सस्ते दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। वर्ष 2024-25 में सोलन जिले को 16.70 करोड़ रुपये का ऋण लक्ष्य मिला, जिसमें से 8.22 करोड़ रुपये पहले ही वितरित किए जा चुके हैं।

ऋण वितरण प्रक्रिया

अवधि: 22 फरवरी से 8 मार्च 2025
कुल ऋण मामले: 154
बैंक को भेजे गए ऋण: 114
स्वीकृत ऋण: 27

नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें : 

उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य करने वाले विकास खंडों, बैंकों और सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन, जिला विकास अधिकारी रमेश शर्मा, अग्रणी बैंक यूको बैंक की प्रबंधक तमन्ना मोदगिल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!