स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने आज सोलन नगर निगम क्षेत्र में लगभग 4.25 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक मौके पर मंत्री डॉ. शांडिल का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : रोटरी रॉयल सोलन द्वारा ऑटो रिक्शा चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

डॉ. शांडिल ने 1.71 करोड़ रुपए से विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए 18.23 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक विद्यालय नडोह में नाले के निर्माण तथा पेवर बिछाने के कार्य की शुरुआत की। इसके अलावा, उन्होंने नडोह मार्ग से अनुराधा के घर तक लगभग 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीढ़ियों का भी लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब 5 प्रजातियों के पेड़ों की कटाई को मिली अनुमति

इस दौरान, सोलन के नगर निगम जलापूर्ति भंडारण टैंक की छत के निर्माण पर 43.63 लाख रुपए खर्च किए गए, जिनका लोकार्पण डॉ. शांडिल ने किया। उन्होंने पुराने उपायुक्त कार्यालय से सनी साइड पार्क तक सड़कों के रख-रखाव और पेवर बिछाने के कार्य की भी शुरुआत की, जिसमें लगभग 20 लाख रुपए का खर्च आया।

इसके अलावा, मंत्री ने जवाहर पार्क वार्ड नंबर 06 में ओपन एयर थिएटर का लोकार्पण किया, जिसकी लागत करीब 21.25 लाख रुपए है। नगर निगम कार्यालय सोलन में बैठक सभागार और महापौर कार्यालय का लोकार्पण भी हुआ, जो 46.32 लाख रुपए की लागत से बनाए गए थे।

यह भी पढ़ें : सोलन ज़िला परिषद की त्रैमासिक बैठक 21 जनवरी को सपरुन में आयोजित

डॉ. शांडिल ने 26.21 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी। इनमें चौरीघाटी में नए जलापूर्ति भंडारण टैंक और वार्ड नंबर 11 में साईं मंदिर के समीप नाले के तटीकरण के कार्य शामिल हैं।

इस अवसर पर सोलन नगर निगम की महापौर ऊषा शर्मा, उप महापौर मीरा आनंद और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। सभी ने इस विकास कार्यों को सोलन की प्रगति और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

यह भी पढ़ें : कृष्णगढ़ कुठाड़ पंचायत की त्रैमासिक ग्राम सभा 21 जनवरी को आयोजित

error: Content is protected !!