शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल लिमिटिड ने हेल्पेज इंडिया के सहयोग से सोलन में मोबाईल हेल्थकेयर यूनिट की शुरुआत की। इस यूनिट को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार और कंपनी अध्यक्ष एन.एस. घुम्मन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

3500 से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ

यह यूनिट सोलन की 11 ग्राम पंचायतों के 100 से अधिक गांवों में मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देगी। इसमें निःशुल्क दवाइयां, स्वास्थ्य परामर्श, सामान्य परीक्षण, चलने-फिरने में असमर्थ मरीजों के लिए गृह चिकित्सा, बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

इन गांवों में मिलेगी सुविधा

यह यूनिट विभिन्न पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर सोमवार से शुक्रवार तक उपलब्ध होगी।

  • सोमवार: रेहड़ के गौड़ा और कथेड़
  • मंगलवार: कहलोग और आंजी ब्राह्मणा
  • बुधवार: डांगरी पट्टी, बसाल और गड़खल
  • वीरवार: देलगी और हरिपुर
  • शुक्रवार: साधना घाट, भोजनगर और धंगील

CSR पहल के तहत बड़ा कदम

शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल लिमिटिड के सहायक प्रबंधन पंकज गाजटा ने बताया कि यह पहल समाज के कमजोर वर्गों के लिए वरदान साबित होगी। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण मिशन को भी इससे बल मिलेगा।

error: Content is protected !!