ज़िला सोलन में 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक सातवां पोषण पखवाड़ा धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बात की जानकारी ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदम शर्मा ने दी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि इस वर्ष के पोषण पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य है – बच्चों में मोटापे को कम करना, स्वस्थ जीवनशैली अपनाना, तथा समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन को बढ़ावा देना।
नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें :
इस अवधि के दौरान ज़िले में आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों और पंचायतों के माध्यम से जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित होंगी। इन गतिविधियों में नुक्कड़ नाटक, पोषण मेलों, स्वास्थ्य जांच शिविरों और रैलियों का आयोजन शामिल होगा।
डॉ. शर्मा ने बताया कि एनीमिया और कुपोषण को दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को आयरन युक्त आहार और पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
डॉ. पदम शर्मा ने ज़िले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और पोषण जागरूकता बढ़ाने में सहयोग दें।