उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मासिक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में लंबित राजस्व मामलों को शीघ्र निपटाने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया गया।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित राजस्व मामलों को जल्द निपटाया जाए, ताकि आमजन को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने जिला के सभी उपमण्डलाधिकारियों को कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करने और राजस्व मामलों के समाधान में तेजी लाने के निर्देश दिए।

ई-ऑफिस और स्वामित्व योजना पर जोर

मनमोहन शर्मा ने जिला के तहसील कार्यालयों और उपमण्डल कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत किए गए कार्यों का डाटा एकत्रित कर ऑनलाइन अपलोड करने पर जोर दिया।

एफ.आर.ए. और पी.एम. किसान योजना के निर्देश

उन्होंने पटवारियों को एफ.आर.ए. मामलों का शीघ्र निपटारा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इसके साथ ही, कानूनगो और पटवारियों को पी.एम. किसान योजना के लाभार्थियों की ई-के.वाई.सी. प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण और मिड-डे मील पर विशेष ध्यान

उपायुक्त ने सभी उपमण्डलाधिकारियों को उचित मूल्य की दुकानों और स्कूलों में मिड-डे मील योजना के तहत बनाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, कण्डाघाट के सिद्धार्थ आचार्य, कसौली के महेन्द्र प्रताप सिंह, अर्की के यादविंदर पाल, नालागढ़ के राजकुमार और बद्दी के विवेक महाजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!