कुछ ज्यादा ही religious होते हैं ऐसे लोग

हाथ में ऊं का निशान बहुत ही दुर्लभ होता है, लेकिन यदि आपके हाथ में यह निशान है तो आप बहुत ही सौभाग्यशाली हैं.यह निशान हाथ में जिस भी पर्वत पर मिले, उसका परिणाम लगभग समान होता है.ऊं निशान वाले व्यक्ति बहुत अधिक धार्मिक होते हैं .जो लोग पूजा-पाठ नहीं करते और नास्तिक प्रवृत्ति के होते हैं, उन लोगों के हाथ में ऊं का निशान दानी बनाता है.

कुछ ज्यादा ही religious होते हैं ऐसे लोग

आस्तिक प्रवृत्ति के लोग अधिक पूजा-पाठ करने वाले होते हैं। ऊं के निशाने वाले लोग उच्च स्तर के अधिकारी और व्यापारी होते हैं.इस तरह के लोग बहुत अधिक परिश्रमी होते हैं .हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार शनि पर्वत पर ऊं वाले लोग न्यायप्रिय होते हैं.

इस तरह के लोग एकांतप्रिय भी होते हैंऔर अध्यात्म के क्षेत्र में इनकी विशेष रुचि होती है .मंगल पर्वत पर ऊं का निशान भूमि का अप्रत्याशित लाभ दिलाता है.इस तरह के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अद्वितीय होती है .

यह भी पढ़ें : सोने से पहले किया गया ये काम बदल सकता है आपकी किस्मत

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं .अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें . 

error: Content is protected !!