तरुण गुप्ता , रामशहर : कुनिहार में भारतीय राज्य पैन्शनर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक प्रदेश महासंघ के महामंत्री इंद्र पाल शर्मा की अध्यक्षता मे हुई जिसमे कुनिहार स्थित अस्पताल की की दुर्द्शा पर गहरा रोष प्रकट किया गया .
उलेख्नीय है कि इस अस्पताल मे इस समय कोई भी विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है और यह केवल जूनियर डॉक्टरों के सहारे चल रहा है . यहं जो एक मात्र स्त्री रोग विशेषज्ञ थी वे अपनी प्रसूती अवकाश पर 6महिने को चली गई है.
यहाँ करीब 15 से 20पंचायतो से हर रोज औसतन 70 मरीज अपने उपचार के लिए आते हैं इंद्र पाल शर्मा ने कहा कि गत 24अप्रैल को उन्के नेतृत्व मे सघ का एक प्रतिनिधि मंडल अर्की के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी से मिला था तथा उन्हे एक ज्ञापन सौंपा था जिसमे उनसे इस हस्पताल मे एक मेडिसन विषेषज्ञ व एक सफाई कर्मचारी को अति शीघ्र दिये जाने तथा नई एक्सरे मशीन लगाने के लिए कहा गया था.
हम सरकार से तथा स्वस्थ्य मंत्री से यहाँ पर तुरन्त एक मेडिसिन विशेषज्ञ और एक सफाई कर्मचारी व नई एक्सरे मशीन उपलब्ध कराने की पुन;मांग करते हैं ताकी आने वाले मरीजो व वरिष्ठ नागरिको को पेश आ रही कठिनाइयो का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर श्यामा नंद, ओम प्रकाश गर्ग, राजिंदर धीमान, गोपाल शर्मा, हरदेव भारद्वाज, ओम राणा, जगदीश चंदेल उपस्थति रहे.