शहनाज़ भाटिया , अर्की : हिमाचल प्रदेश राज्य पेंशनर कल्याण संगठन अर्की इकाई की बैठक इकाई अध्यक्ष कृष्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रदेश सरकार द्वारा ओपीएस लागू करने पर आभार जताया । सदस्यों ने कर्मचारियों व पेंशनरों के महंगाई भत्ते की देय राशि को भी शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि सरकार 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए पेंशनरो के मामले जो एजी कार्यालय के पास लम्बित पड़े हैं उनका भी शीघ्र निपटारा करवाया जाए। पेंशनरों ने 2006 से पूर्व सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों का नोशनल पे का निर्धारण सम्बन्धित डीटीओ द्वारा करवाने की मांग भी रखी । इसके साथ ही अर्की अस्पताल में शीघ्र ब्लड बैंक की सुविधा व एमडी की नियुक्ति की मांग की गई। कोरोना काल मे फ्रिज किये गए डीए की क़िस्त को शीघ्र जारी करने की मांग भी की गई।