Ghanagughat School के विद्यार्थियों ने आईआईटी मंडी और बद्दी यूनिवर्सिटी का औद्योगिक भ्रमण किया इसके साथ ही विद्यार्थियों ने जयपुर ,आगरा और वृंदावन का भी भ्रमण किया और इतिहास के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त की.

वोकेशनल नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र कौशिक ने बताया कि आई आई टी मंडी और बद्दी विश्वविद्यालय में औद्योगिक भ्रमण के माध्यम से बच्चों ने कंप्यूटर विषय के बारे में महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त किया और इस विषय में कैरियर की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

शैक्षिक भ्रमण व औद्योगिक भ्रमण के दौरान प्रधानाचार्य राजेंद्र वर्मा , रौशन लाल, देवेंद्र शर्मा, अमन शर्मा ,दीपांकर गिल, सुनीता ठाकुर, शान्ति देवी, सोमा देवी, जोगिंदर कुमार, अशोक कुमार, ज्वाला दास व मदनलाल विद्यार्थियों के साथ रहे.

विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने कहा कि ओद्योगिक व शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को निश्चित रूप में लाभ मिला है उनके ज्ञान में वृद्धि हुई है, उन्होंने इस शैक्षणिक भ्रमण के सफल आयोजन के लिए शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई दी.

error: Content is protected !!