हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनावों में हुई क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस सरकार पर छाए संकट के बादल अब टल गए हैं। केंद्रीय पर्वेक्षको ने दो दिन तक कांग्रेस के विधायकों की नब्ज टटोल कर उठ रही विद्रोह की ज्वाला को फिलहाल के लिए शांत कर दिया है।

यहाँ पर क्लिक करें Milton Pro Lunch Tiffin https://amzn.to/48uZOiF

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि मेरे पास मेरे ही इस्तीफे की खबर आ गई, यह एक षडयंत्र के तहत खबर चल रही थी ताकि वोटिंग के समय हमारी संख्या कम हो जाए।मार्शल के साथ 15 विधायकों ने दुर्व्यवहार किया जिसके लिए उन्हें निष्कासित किया गया।

यहाँ पर क्लिक करें : Scotch-Brite 2-in-1 Bucket Spin Mop (Green, 2 Refills), 4 Pcs

नौ विधायक जो थे उन्हें तो किसी ने निष्कासित नहीं किया था, तो वे अंदर क्यों नहीं आए थे। हमने ईमानदारी से सरकार चलाई है। हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार निश्चित तौर पर चलेगी  प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जीत के लिए काम करना है. 

error: Content is protected !!