राजीव ख़ामोश : कुनिहार सोलन निर्वाचन विभाग द्वारा 53 सोलन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 8 सितंबर 2022 से 20 सितंबर 2022 तक स्वीप जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत निर्वाचन क्षेत्र के सभी पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम व वीवीपैट से वोटिंग करवाकर लोगों को बताया जा रहा है कि ईवीएम से वोटिंग बिल्कुल सुरक्षित है तथा इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की है आशंका नहीं हैI
सोलन 53 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नोडल अधिकारी स्वीप सोलन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राजेश ठाकुर ने बताया कि स्वीप जागरूकता अभियान 8 सितंबर 2022 से 20 सितंबर 2022 तक चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस जागरूकता अभियान के लिए सोलन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र द्वारा कुल 6 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है ।
राजेश ठाकुर ने आगे बताया कि 8 सितंबर 2022 से यह सभी मोबाइल टीमें उन्हें दिए गए पोलिंग स्टेशन पर जाकर वहां के लोगों को ईवीएम वीवीपट द्वारा वोटिंग करवाकर जागरूक जागरूक किया जा रहा है। नोडल ऑफिसर स्वीप राजेश ठाकुर ने आगे कहा कि इस स्वीप जागरूकता अभियान के दौरान नोडल अधिकारी राजेश ठाकुर द्वारा स्कूलों ,महाविद्यालय ,व आईटीआई में जाकर वहां शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है ,जिससे कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने से वंचित ना रह पाए।
इस अवसर पर निर्वाचन विभाग की ओर से ईवीएम वीवीपट द्वारा वोटिंग करवा रहे अधिकारी संबंधित पोलिंग स्टेशन के बीएलओ बीएलओ सुपरवाइजर व स्थानीय जनता लोग उपस्थित रहे।