Jagriti युवक मंडल द्वारा स्विमिंग कॉम्पिटीशन आयोजित
अर्की ;
जागृति युवक मण्डल कोटला द्वारा कोटला गावँ से स्विमिंग कॉम्पिटीशन कराया गया । जिसमे बीडीसी उपाध्यक्ष मनोहर लाल सोनू ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। जानकारी देते हुए युवक मंडल प्रधान रवि वर्मा ने बताया कि युवक मंडल ने युवाओं को नशे से दूर रहने व खेलों में रुचि के बढ़ावे के लिये यह प्रतियोगिता करवाई । उन्होंने कहाकि गांवों के सभी युवाओं को इसी प्रकार की प्रतियोगिता करवानी चाहिए ताकि युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 25 तैराकों ने भाग लिया।
मनोहर ठाकुर ने कहा की स्विमिंग शरीर को फिट रखने की एक बहुत अच्छी एक्सरसाइज है,और युवाओं को स्विमिंग करनी चाहिए ,स्विमिंग जैसी एक्टिविटीज में भाग लेना चाहिए। ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओ का ध्यान नशे की ओर नही जाता है। उन्होंने कहाकि अर्की क्षेत्र में कोई अकेडमी न होने से हमारे युवा का टेलेंट छिप कर रह गया। सरकार से गुजारिश करते है कि अकेडमी व ग्राउंड बनाये जाय जिससे युवा स्पोर्ट्स से जुड़े ओर देश प्रदेश में नाम कमाए ओर नशे से दूर रहे। इस प्रतियोगिता में जागृति युवक मण्डल कोटला के प्रधान रवि वर्मा,गगन,पंकु, अनु,करण मौजूद रहे।