नवरात्रि पर अगर आपका पार्टनर व्रत कर रहा है, तो आप अपने साथ उनका भी खास ख्याल रख सकते हैं .नवरात्रि का नौ दिनों का व्रत रखना आसान नहीं होता .पार्टनर को इस दौरान फ्रूट सैलेड, दही, लस्सी जैसी चीजें दें .
कई लोगों जिनका अभी भी वर्क फ्रॉम होम चल रहा है अक्सर काम के दौरान लोग पानी पीना भूल जाते हैं या प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि वे पानी भी नहीं ले पाते .ऐसे में आप पार्टनर के लिए बोतल भरकर उनके डेस्क पर रख सकते हैं .
हर किसी की लाइफ में प्रॉब्लम्स होती हैं कोशिश करें कि व्रत के दौरान उनसे पॉजिटिव बातें ही करें .
ज्यादातर लोगों को नींद न आने की शिकायत रहती है ऐसे में आप रात के समय पार्टनर के बालों में तेल लगाकर उन्हें हेड मसाज दे सकते हैं ऐसा करने से उनकी थकान भी दूर होगी और उन्हें अच्छी नींद आएगी.
जरूरी नहीं है कि हर काम आपका पार्टनर ही करें बल्कि आप भी उनका साथ दे सकते हैं खासतौर पर व्रत के दौरान अक्सर थकान हो जाती है, इसलिए घर के काम में हाथ बटाएं .