बीएल स्कूल कुनिहार में अध्यापक अभिभावक संघ की बैठक आयोजित
कुठाड़ , राजीव ख़ामोश :
बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में अध्यापक अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया |जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की एसओपी का पालन करते हुए पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के अभिभावकों की कक्षा वार बैठक की गई और साथ साथ पीटीऐ सदस्यों की बैठक भी की गई |बैठक के दौरान सभी अध्यापकों ने कोविड-19 के दौरान सभी अभिभावकों के द्वारा सहयोग करने पर धन्यवाद किया I
इस बैठक में अध्यापकों ने कक्षा पहली से आठवीं तक आयोजित की की गई FA-3परीक्षा के बारे में अभिभावकों को जानकारी प्रदान की गई I विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने अध्यापक अभिभावक संघ की बैठक में 9th से 12th तक आयोजित की गई टर्म-1 परीक्षा और टर्म-2 तथा SA-2 की परीक्षाओं को संचालित किये जाने पर चर्चा की गई I इसके साथ ही SOP के साथ स्कूल परिवहन संचालन के बारे में बताया |
अध्यक्ष ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि यह विद्यालय छात्रों को कौन–कौन सी सुविधाएँ प्राप्त करवाता है Iइस बैठक में एन एस एस के विशेष वार्षिक कैंप के आयोजन के बारे में भी चर्चा की गई I अध्यक्ष महोदय ने बताया की विद्यालय से चार गाइड्स चक्शिता, महिमा, ख़ुशी और दिव्यांशी का राष्ट्रीय भारत स्काउट्स एंड गाइड अवार्ड के लिए नामांकन हुआ है और आठ गाइड्स का राष्ट्रीय सतरीय गाइड्स कैंप गुवाहाटी के लिए चयन हुआ है I
इस बैठक में विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल व् मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने अपने-अपने विचार पेश किये I इस अवसर पर अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए बताया की विद्यालय ने SOP का पालन करते हुए परीक्षाओं को बड़े सुनियोजित तरीके से सम्प्पन करवाया हे उन्होंने बताया की अध्यापकों से बच्चों का भविष्य व एक अच्छे समाज का निर्माण होता है इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों को निरंतर आगे बढने की प्रेरणा देनी चाहिए |
इस बैठक में अध्यापक अभिभावक संघ के सभी सदस्य ,प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ,उप प्रधानाचार्या किरण जोशी, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, स्कूल समन्वयक रामेश्वर कुमार,पी टी ऐ सचिव शिवानी शर्मा , मीरा देवी सभी अध्यापक वर्ग मोजूद रहे|